ChaibasaFeaturedJharkhand

किरीबुरू सीजीएम ने टाउनशिप आवासीय क्षेत्र का भ्रमण कर साफ-सफाई का लिया जायजा

गुवा ।।रविवार को छुट्टी के दिन किरीबुरू के सीजीएम कमलेश राय ने किरीबुरू टाउनशिप आवासीय क्षेत्र का भ्रमण कर स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान सेलकर्मियों के आवासों के पीछे फैली गंदगी व जर्जर नालियों को देख वे काफी आहत हुये। सीजीएम ने सिविल विभाग के अधिकारियों को शहर को स्वच्छ, साफ, सुंदर बनाने हेतु कई निर्देश दिये। साथ ही तमाम सेलकर्मियों व शहरवासियों से शहर को साफ रखने में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।भ्रमण के दौरान सीजीएम के साथ सिविल विभाग के महाप्रबंधक के बी थापा, वित्त विभाग के उप महाप्रबंधक अजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक रथिन विश्वास, वरिष्ठ प्रबंधक रमेश कुमार सिन्हा समेत कई अधिकारी व मजदूर संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि सेल की किरीबुरू प्रबंधन बीते 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चला रही है। इसके तहत स्वच्छता को अपना कर अपने समाज और अपने घरों को एक बीमारी मुक्त स्थान बनाया जाएगा।स्वच्छ माहौल स्वस्थ जीवन जीने का सबसे पहला कदम होता है।स्वच्छता का अर्थ यह भी लगाया जा सकता है कि शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, राजनैतिक, आध्यत्मिक और सांस्कृतिक परिवेशों से ऐसे तत्वों को हटाना, जिनकी वजह से हमारा देश और हमारा समाज संक्रमित होता है।हर व्यक्ति खुद को भारत का जिम्मेदार और देशभक्त नागरिक समझ कर अपने देश को बीमारी मुक्त और गंदगी मुक्त बनाने की दिशा में काम करें। कचरा हटाने व नालियों को चरणबद्ध ठीक करने के साथ-साथ बोल्डर फिलिंग करने का कार्य होगा।सबसे स्वच्छ कॉलोनी व ब्लॉक के लोगों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button