मानगो से 14 वर्षीय बालक लापता परिजनो ने लगाई एसएसपी से गुहार;जमशेदपुर
अदिति सिंह जमशेदपुर;मानगो निवासी सुरेंद्र ठाकुर जो जवाहर नगर रोड नंबर 15 के महावीर कॉलोनी का रहने वाला है जिसका रोड नंबर 6 में छोटा सा किराना का दुकान है प्रतिदिन की तरह मेरा 14 वर्षीय बेटा पवन ठाकुर दोपहर का भोजन लेकर 16 अगस्त 2021 प्रातः 12:30 बजे मेरे दुकान जवाहर नगर रोड नंबर 6 में आया मुझे टिफिन देने के बाद वह वापस घर नहीं लौटा फिर मैंने सारे रिश्तेदार के यहां खोजबीन किया लेकिन लापता बालक नही मिला भी तो इसकी सूचना परिजनों ने मानगो थाना में लिखित शिकायत दर्ज की जिसके बाद थाना के तरफ से कोई भी कार्यवाही नही हुई तो आज बालक के परिजन एवम बस्ती वासी मिल कर एसएसपी से मिले और अपनी पूरी आप बीती सुनाई परिजनों ने कहा कि एसएसपी से न्याय की पूरी उम्मीद है कि उनका बेटा मिल जाएगा लापता बालक लाल रंग का चेक सेट एवं जींस पैंट पहना हुआ है
पवन ठाकुर की तस्वीर