FeaturedJamshedpurJharkhand

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जमशेदपुर।
रंगारंग कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के बीच जमशेदपुर के आदर्श उच्च विद्यालय ,टेल्को, राहरगोड़ा के विद्यालय परिसर में आज दिनांक 20 मार्च 2023 दिन सोमवार को पूर्वाहन 10:00 बजे से ” अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ” के उपलक्ष में बड़े ही उत्साह पूर्ण वातावरण में समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति की कोषाध्यक्ष – वरीय प्रबंधक (अकाउंट सेक्शन) टाटा मोटर्स जमशेदपुर – मनप्रीत कौर ने मौके पर पहुंचकर दीप प्रज्वलित एवं ” केक ” काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सह वरीय प्रबंधक (आईआर), टाटा मोटर्स जमशेदपुर – सुजीत कुमार झा एवं प्रधानाध्यापक – जनार्दन गिरी की उपस्थिति बनी रही। सभी शिक्षिकाओं ने मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि और प्रधानाध्यापक को पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य अतिथि मनप्रीत कौर ने अपने संबोधन में सभी शिक्षिकाओं को महिला दिवस के उपलक्ष में उनके सृजनशीलता एवं उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दिया , साथ ही महिला दिवस की शुभकामना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से विद्यालय में बेहतर कार्यों एवं कार्यक्रम के दौरान आयोजित ” कैंडल जलाओ ” प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों जिनमें प्रियंका सेनगुप्ता को प्रथम , मोईत्री विश्वास को द्वितीय एवं अनुश्री गोस्वामी को तृतीय जबकि ” फिल्मों पर आधारित प्रश्नोत्तरी ” प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर – कुमारी प्रियंका और कुमारी अनुश्री की जोड़ी रही , द्वितीय स्थान पर – कविता कुमारी और रीना कुमारी की जोड़ी और तृतीय स्थान पर रही – नूतन कुमारी और निशी किंडो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक – सीबी सिंह ने किया , स्वागत संबोधन प्रधानाध्यापक – जनार्दन गिरी ने दिया , जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षिका – मंजू सिंह ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अन्य विद्यालय कर्मियों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button