FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो श्याम नगर में चापकाल खराब होने से लोगों को हो रही परेशानी

जमशेदपुर. मानगो संकोसाई श्याम नगर का चापाकल विगत दो महीने से खराब है। पेयजल आपूर्ति योजना के द्वारा केवल दस मिनट पानी की सप्लाई श्याम नगर में की जाती है लोगों को पानी की बहुत दिक्कत हो रही है लोगों को नदी का सहारा लेना पड़ता है स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम में शिकायत किया । शिकायत करने के बाद नगर निगम के लोग चापाकल देखने जरूर आएं लेकिन उसकी मरम्मत नहीं करवाया स्थानीय लोगों ने आज भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर चापाकल से हो रही परेशानी से अवगत कराया, विकास सिंह ने मौके में पहुंचकर नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को चापाकल खराब होने की जानकारी देकर अविलंब मरम्मत करने को कहा । विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जल्द चापकल का मरम्मत करा दिया जाएगा । विकास सिंह ने कहा कि विभाग अगर मरम्मत नहीं कराएगा तो वह अपने सहयोगियों की मदद से चापाकल का मरम्मत जल्द करवा देंगे । मौके में मुख्य रूप से सुनील साहू उदय कुमार, प्रेम कुमार ,आदित्य साहू ,पारस प्रसाद, सुशीला शर्मा, राजेश साहू ,दुर्गा दत्ता मनोज ओझा ,विजय प्रसाद उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button