FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित कैम्प में 99 लोग हुए शामिल, जांचोपरांत 76 योग्य दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र

जमशेदपुर. जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार महात्मा गांधी मिडिल स्कूल, मानगो में दिव्यांगजनों के लिए कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में शामिल दिव्यांगजनों की चिकित्सीय जांच के उपरांत कुल 76 को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया, जिसमें 14 मानसिक रोग, 04 ईएनटी, 13 नेत्र संबंधी समस्या तथा 45 आर्थों के शामिल है। शिविर के माध्यम से नए प्रमाण निर्गत करने के साथ-साथ वैसे दिव्यांगजन जिनका पूर्व में बना हुआ दिव्यांगता प्रमाण पत्र expired हो चुका है उनका भी शिविर में प्रमाण पत्र का नवीकरण हेतु आवेदन लिया गया।

Related Articles

Back to top button