FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मानगो में गंदा और बदबूदार पानी की सप्लाई , लोगों ने जमकर काटा बवाल

लोगों की मुलभुत सुविधा से मंत्री जी को नहीं है कुछ लेना देना : विकास सिंह

जमशेदपुर। मानगो के टीचर्स कॉलोनी में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब मात्र दस मिनट के लिए पानी की सप्लाई हुई वह भी इतना गंदा और बदबूदार था कि किसी भी कार्य में लोग गंदे पानी उपयोग नहीं कर सकते थे । गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई मिलते ही मानगो टीचर्स कॉलोनी के मूर्ति लाइन के लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी देते हुए मौके में बुलाकर गंदा और बदबूदार पानी दिखलाते हुए कहा कि विगत एक सप्ताह से मात्र दस से पंद्रह मिनट के लिए ही पानी की सप्लाई हो रही है वह भी पानी गंदा रहता है आज लोग उस समय आक्रोशित हो गए जब सप्लाई पानी गंदे के साथ-साथ बदबूदार था । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बाल्टी और बोतल में रखे हुए पानी को दिखलाते हुए बताया कि पानी की सप्लाई इतनी गंदी हुई है कि बाल्टी और पतीले में रखे पानी में गाद जमा हो गया है इसके साथ ही पानी इतना बदबू दे रहा है कि किसी भी कार्य के उपयोग में लाने लायक नहीं है स्थानीय लोगों ने बताया की पानी के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है इसलिए लोगों ने बाजार से फिटकरी लाकर पानी की सफाई करने का प्रयास किया लेकिन फिटकरी डालने के बावजूद भी पानी साफ नहीं हुआ । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने पानी का नमूना बोतल में लेकर उपायुक्त एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के उच्च अधिकारी को देने की बात कहते हुए कहा कि ठेकेदारी प्रथा के कारण मानगों का पेयजल आपूर्ति योजना दम तोड़ रही है रखरखाव एवं देखभाल के अभाव में कभी भी पूरा सिस्टम ठप हो सकता है पानी की सप्लाई केवल नाम की है काम की नहीं है स्थानीय लोगों ने गंदा पानी के कारण महामारी फैलने की आशंका जताते हुए पेयजल स्वच्छता विभाग के खिलाफ में जमकर नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी जताते हुए कहा एक तो पानी मात्र दस मिनट मिलता है वह भी इतना गंदा रहता है कि लोग अपने दैनिक दिनचर्या का काम नहीं कर सकते । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह,कमलेश शर्मा ,छोटेलाल सिंह, सुशांतो प्रधान, सुबीर पाल, बापी पाल, कनक चौबे,विभा शर्मा, संजय साव, राजेश शर्मा, नेहा शर्मा, लालटू पाल, साहब चटर्जी ,दिव्यांश पाल, राम सिंह कुशवाहा, सी के ओझा सहित स्थानीय लोग मौके में उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button