FeaturedJharkhand

मानगो बस स्टैंड में बाबा शंकर एजेंसी से ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग की सेवा शुरू

भागलपुर, देवघर और धनबाद के लिए एसी सुविधा उपलब्ध

जमशेदपुर। मानगो बस स्टैंड पर बाबा शंकर एजेंसी के द्वारा ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग की शुरुआत की गयी है। अब सभी लोग घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट www.GoBussafar.com पर जाकर बस टिकट की बुकिंग करा सकते है।
बुकिंग के सुबिधा बिहार के भागलपुर, झारखंड के धनबाद, बोकारो, गोड्डा, महगामा, साहबगंज, देवघर, दुमका, वेस्ट बंगाल, ओडिशा के भुबनेश्वर/ कटक ,पानिकोली ,चण्डिकाल ,कोयाखया भद्रक ,दूबरि ,कलिंगा नगर के लिए यह सेवा उपलबध है। यह जानकारी बाबा शंकर एजेंसी के प्रमुख और शंकर पार्वती बस के संचालनकर्ता शंकर दुबे ने दी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा की गई है जिसमें यात्रियों की सुविधा का ख्याल भी रखा गया है। भागलपुर और धनबाद के लिए एसी बस की सुविधा भी यहां से उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि टिकट बुक कराने में यदि किसी भी प्रकार की परेशानी है तो शिकायत कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button