मानगो ट्रैफिक थाना के पास ह्यूमन वेलफेयर द्वारा किया गया शरबत वितरण
जमशेदपुर। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ओर से पिछले दिनों से चल रहे ठंडे पानी एवम शरबत वितरण के कार्यक्रम जो के गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए किया जा रहा है आज मानगो ट्रैफिक थाना के पास आम नागरिकों की प्यास बुझाने के लिए रसना, शरबत,रूहफजा एवं ठंडा पानी का वितरण किया गया।इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर मानगो ट्रैफिक थाना प्रभारी मोहन कुमार एवं आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार उपस्थित हुए और हजारों की संख्या में आए हुए लोगों को अपने हाथों से शरबत पिलाया।थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा के पिछले कई दिनों से आजादनगर थाना क्षेत्र में तपती गर्मी को देखते हुए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा मानगो के अलग अलग जगह पर इस तरह का शिविर लगाया जा रहा था।उसी क्रम में मानगो चौक ट्रैफिक थाना के निकट ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से शरबत का स्टॉल लगाया गया और उन्होंने कहा के ये संस्था बिना किसी भेद भाव के इस तरह का आयोजन करती है जो के बहुत पुण्य का काम है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाजसेवी शफी अहमद साफ़ो भाई और हाजी मोहम्मद ताहिर का बहुत बड़ा हाथ था।आज के इस शरबत वितरण कार्यक्रम में जकीरनगर कब्रिस्तान कमिटी के मकबूल आलम,मीनू आदिल खान, शाहिद परवेज,बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर मतिनूल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, सैयद आसिफ अख्तर, हिंद आईटीआई के डायरेक्टर डॉक्टर ताहिर हुसैन, तबरेज आलम,अफताब आलम, आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य मोइनुद्दीन अंसारी, फिरोज असलम, प्रेम मुखर्जी, अपूर्व पाल खास तौर से उपस्थित थे।