FeaturedJamshedpurJharkhand
मानगो टेंथ माइलस्टोन में सावन महोत्सव में झूमे महिलाएं
जमशेदपुर। सहारा गार्डन सोसाइटी आदित्यपुर की महिलाओं ने सावन मिलन समारोह का आयोजन टेन माइलस्टोन मानगो में किया गया। सभी महिलाओं ने मिलकर रैम्प बाक, झुला, तथा अन्य खेलों का आनंद लिया और स्वादिष्ठ व्यंजन का आनंद लिया।
इसमें रश्मी किरण, ज्योति, सुनीता, सुमन, रीता, डिंपी प्रियंका, निधि ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।