FeaturedFestivalJamshedpur

मानगो इस्लाम कंपलेक्स परिसर में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ो बहनों के द्वारा युवा समाजसेवी संजीव आचार्य को राखी बाँध कर मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

जमशेदपुर;रक्षाबंधन के स्नेह, पवित्र और पावन त्यौहार के अवसर पर आज मानगो इस्लाम कंपलेक्स परिसर में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ो बहनों के द्वारा युवा समाजसेवी संजीव आचार्य को राखी पहनकर, तिलक लगवाकर, मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्यौहार मनाया गया! उक्त कार्यक्रम में मांगो क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले से बहने इस्लाम कंपलेक्स परिसर में उपस्थित हुई थी जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी डॉक्टर एम न खान, शबाना बानो, रेशमा खान, सुल्ताना बेगम, नसीमा बेगम, शाइस्ता खान , सलीमा खान, सोनम परवीन, फजिया खान , नरगिस खातून, सीमा खान, नूरी बेगम, शमीमा परवीन, नसीमा परवीन, सुल्ताना परवीन, तबस्सुम खान, पाक़ीज़ा, सुल्ताना, खुशबू, परवीन, ताजिया खान, परवीन समीम, गुड़िया, परवीन, समीम रुस्तका, झिलमिल , नाहिद, रूही, निशा, फातिमा, सुष्मिता कुमारी सहित काफी संख्या में बहन उपस्थित थी! रक्षाबंधन के पावन और पवित्र अफसर पर संजीव आचार्य ने कहा कि बीते दिनों सूर्य मंदिर परिसर में हिंदू समुदाय के जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्र से आए सैकड़ो बहनों के द्वारा मुझे राखी पहना कर प्यार और आशीर्वाद मिला था आज मुस्लिम समुदाय के बहनों के द्वारा जिस तरह से एक साधारण घर परिवार में जन्म लेने वाला संजीव आचार्य को इतना प्यार, स्नेह और आशीर्वाद हर समुदाय के बहनों के द्वारा मिल रहा है यह मेरे लिए एक सपनों जैसा है, ईश्वर मुझे शक्ति दे जिससे मैं इन बहनों के प्यार और कर्ज को सेवा एवं सत्कर्मों /अच्छे कर्मों के द्वारा इस जन्म में चुका सकू, समाज के हर समुदाय के बहनों के द्वारा जिस तरह से मेरे ऊपर भरोसा, विश्वास, प्यार आशीर्वाद मिला है सदैव उसका सम्मान करेंगे ! भाई बहन से बढ़कर कोई पवित्र और प्यार का रिश्ता नहीं हो सकता, अपने जीवन के अनंत काल तक समाज के हर बहनों के हर छोटे छोटे दुख सुख में शामिल होकर यूं ही एक दूसरे के साथ प्यार बाटकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे परमपिता परमेश्वर / मातृभूमि मुझे शक्ति प्रदान करें

Related Articles

Back to top button