FeaturedJamshedpurJharkhandRanchi

माँ शारदे मंच की ओर से वार्षिक काव्यांजलि उत्सव का आयोजन

जमशेदपुर/रांची। माँ शारदे मंच के द्वारा वार्षिक काव्यांजलि उत्सव का आयोजन होटल शिवानी इन्टरनेशनल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरीय साहित्यकार अनिता रश्मि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में समाजसेवी अरूण शर्मा, मुकेश कुमार, साहित्यकार सरोज कान्त झा एवं रेणु मिश्रा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम में झारखण्ड के विभिन्न जिलों के कवि एवं कवयित्रियों ने भाग लिया एवं अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुती से श्रोताओं को मंत्रमुगध कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत मंच की अध्यक्ष नीतू सिन्हा तरंग के अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया। स्वागत भाषण मंच की ओर से समीर सिन्हा ने दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनीता रश्मि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मंच के द्वारा ऐसे आयोजनों से साहित्य के क्षेत्र में लोगों को जोड़ने मेें सहायता मिलती है साथ ही साथ लेखकों का उत्साहवर्द्धन भी होता है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए ताकि लेखकों को अधिक से अधिक मंच प्राप्त हो सके। अरूण शर्मा ने मंच के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मंच साहित्यिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से शामिल है जिससे समाज के अनेक वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। मंच के ऐसे प्रयास काफी सराहनीय हैं। सरोज कान्त झा ने कहा कि विगत पाँच वर्षों से मंच कार्य कर रहा है और मंच की ओर से कई नव-प्रयोग भी किये गये हैं जिनमें नये कलमकारों को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर नवांकुरों सम्मेलन का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। मुकेश कुमार ने कहा कि मंच के सभी साहित्यिक एवं सामाजिक प्रयास सराहनीय हैं और भविष्य में मंच ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करे इसके लिए मंच को आगे बढ़ाने में सभी को सहयोग करना होगा। रेणु मिश्रा ने कहा कि मंच का यह प्रयास रहता है कि राज्य के कवि एवं कवयित्रियों को हमेशाएक मंच पर लाया जाए जो सराहनीय है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। कार्यक्रम में संगीता वर्मा, रंजना वर्मा, विभा वर्मा, अंकिता सिन्हा, राजीव थेपडा, कल्याणी झा, मधुमिता साहा, रेणु बालाधर, सूरज श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह,अशोक प्रमाणिक, संध्या चौधरी, सुषमा करकेट्टा, शालिनी नायक,अनुराधा,सचिन झा,नरेश बंका, रंगोली सिन्हा, आकाश गिरी, पूजा शुक्ला,इमरान, अजीत प्रसाद, चंद्रकांत सिंह,मीरा सोनी, गिरजा सोनी, चंद्रिका ठाकुर, सुनीता कुमारी, सुनीता बेदी, संतोष सागर, अंशिता सिन्हा, सदानंद यादव, लता मानकर, तन्मय शर्मा, मनीषा सहाय, प्रेमहरी जी, रेणु झा, अनुराधा अनु, उमा सिन्हा ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन मंच की अध्यक्ष नीतू सिन्हा तरंग ने दिया। मंच का संचालन प्रज्ञाकान्त पाठक द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button