FeaturedUttar pradesh

महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को सकुशल दिया जन्म

लालापुर, प्रयागराज। क्षेत्र की एक महिला ने अस्पताल जाते समय एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया, महिला को प्रसव पीड़ा होने पर घरवालों ने 108 एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और महिला को लेकर सीएचसी शंकरगढ़ जा रहे थे कि महिला ने रास्ते मे ही बच्चे को जन्म दे दिया। जानकारी के अनुसार लालापुर- भटपुरा निवासी पुष्पा देवी (24) पत्नी विष्णु कुमार शुक्रवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो पुष्पा के घरवालों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया, करीब 14 मिनट बाद एंबुलेंस पुष्पा के घर पहुंच गयी और पुष्पा को एम्बुलेंस से लेकर सीएचसी शंकरगढ़ जा रहे थे कि घर से कुछ ही दूर निकले थे कि प्रताप पुर गांव से पहले ही पुष्पा को प्रसव पीड़ा बहुत बढ़ गई तब 108 एंबुलेंस के ईएमटी अच्युतानन्द और पायलट मनीष कुमार ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक लिया और अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए ईएमटी अच्युतानन्द ने गाड़ी में मौजूद पड़ोस की रहने वाली दाई के सहयोग से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया और बाद में जच्चा-बच्चा को सीएचसी शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया जहां स्टाफ नर्स ने बताया जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है। पुष्पा के घर वालों ने एंबुलेंस के स्टाफ एवं एंबुलेंस सेवा की बड़ी सराहना की और बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।

Related Articles

Back to top button