FeaturedJamshedpurJharkhand

महिलाओं की प्रतिरोधक क्षमता एवम तीसरी लहर को लेकर झारखंड क्षत्रिय महिला संघ टेल्को इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

झारखंड क्षत्रिय महिला संघ टेल्को इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ कविता परमार, मंजू सिंह, गीनू सिंह, ललिता सिंह, पूनम सिंह केंद्रीय इकाई से उपस्थित थी। सभी ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। मुख्य रूप से कार्यक्रम कोरोना खत्म होने और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए आयोजित किया गया था। संघ के अध्यक्ष कविता जी ने 18 महीने के बाद सम्मिलित होने के लिए सबको बधाई दी। पूजा, मोनी, अंकिता और बंटी ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया। ममता सिंह द्वारा कजरी गाया गया। छोटी बच्ची रूही और अन्या ने कान्हा पर नृत्य प्रस्तुत किया क्योंकि बहुत जल्द जन्माष्टमी आने वाला है। ने लक्ष्मी नर्सिंग होम के जयप्रकाश जी को कोरिया काल में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया। सुनील सिंह जी को 116 बोतल रक्त दान देने के लिए सम्मानित किया गया ।
तीसरे वेब के आने की संभावना को देखते हुए महिलाओं का बच्चों के प्रति क्या योगदान है इस पर विशेष चर्चा की गई। बच्चों में वैक्सीनेशन नहीं हुआ है और उनकी यू मीन ई टी बढ़ाने के लिए हम किस प्रकार जागरूकता अभियान करें इस पर भी चर्चा की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में मीरा, रेखा मोनी,मंजू,आशा,रानी, का योगदान रहा।मंच का संचालन सरोज सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button