महावीर मुर्मू ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता से मुलाकात किया
जमशेदपुर। पोटका प्रखंड अन्तर्गत ग्वालकटा पंचायत के 11 राजस्व गांव के विद्युत विभाग के समस्या को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता महाबीर मुर्मू एवं सीताराम हांसदा के नेतृत्व में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता जादूगोड़ा से मुलाकात किया । विगत दिनों विद्युत विभाग के द्वारा ग्वालकटा पंचायत के सैकड़ों परिवारों का बिना सूचना दिए बिजली कनेक्शन को काट दिया गया है । विभाग से कई बार ग्रामीणों ने संपर्क करने किया तो बिजली विभाग ने कहा आपका बिजली ऑनलाइन काट दिया गया है । इसमें ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों में भारी आक्रोश है । ग्रामीणों का मांग है कि बिजली विभाग के अधिकारी गांव के बीच जाकर समस्या का निष्पादन करें । बिजली विभाग के अधिकारी के साथ ग्राम सभा के माध्यम से समस्या का समाधान नहीं होती हैं तब तक किसी भी ग्रामीणों का कनेक्शन नहीं कटा जाए । मौके पर बिल्टु हांसदा पूर्व मुखिया माटकू , जालिम मार्डी प स स डोमजुड़ी, दुर्गा प्रसाद हांसदा, जगन्नाथ सोरेन, डीसी मुर्मू साधु चरण मुर्मू, रॉकी सिंह राठौर, मनोज तांती, करणबीर कालांदी, प्रभात कुमार माझी आदि मौजूद थे ।