महाराणा प्रताप के जयंती के मौके पर मनाया गया शौर्य दिवस, प्रखर समाजसेवी पप्पू सिंह ने पहूंचकर दी श्रद्धांजलि, महाराणा के आदर्शो पर चलने का लिया प्रण
जमशेदपुर मे महाराणा प्रताप के जयंती के मौके पर साकची स्थित महाराणा के प्रतिमा स्थल पर प्रखर समाजसेवी पप्पू सिंह पहुंचे जहाँ उन्होने महाराणा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी साथ ही महाराणा के पदचिन्हो पर चलने का प्रण लिया, श्री पप्पू सिंह ने कहा की महाराणा प्रताप देश के हर युवा वर्ग के प्रेरणाश्रोत हैं, महाराणा एक ऐसे स्वाभिमानी व्यक्ति थे जिन्होंने अपने मातृभूमि के रक्षा हेतु कभी गुलामी स्वीकार नहीं की और मुगलों के खिलाफ जीवन भर युद्ध और संघर्ष किया, उन्होने अपना राजपाठ छोड़ जंगलों मे जीवन व्यतीत किया, ऐसे महान शख्शियत से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए की जीवन मे कठिनाईयां कितनी भी आये अपने आदर्शो के साथ कभी समझौता नहीं करनी चाहिए, राष्ट्र के हित को सदा सर्वोपरी रखनी चाहिए. इस मौके पर भवानी सिंह़, संतोष सिंह अभिनंदन सिंह गोपाल सिंह डब्लू सिंह बल्ली पूरन सिंह अब्दुल कादिर रमेश पांडे वीरू सिंह और भी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे