ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

बड़बिल की बेटी स्वेता रानी ने मास्को वूशु स्टार्स चैंपियनशिप में जीती स्वर्ण पदक।

जमशेदपुर । गत 3 से 8 मई तक, रूस के मास्को में आयोजित मास्को वूशु स्टार्स इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत की महिला खिलाडियों ने 17 (10 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य) पदक जीतने का गौरव हासिल किया है वहीं उक्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बड़बिल की बेटी स्वेता रानी महंतो ने स्वर्ण पदक जीतकर एक बार पुनः राष्ट्र सहित ओड़िशा प्रदेश और केन्दुझर जिला को गौरांवित किया है। 4

8 किग्रा. वर्ग, सब जूनियर गर्ल्स सांडा (फाइट) प्रतियोगिता में स्वेता रानी का फाइनल मुकाबला रूस के खिलाड़ी के साथ हुआ था जिसमें स्वेता ने अपनी पैनी और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कराई। बड़बिल नपा अंतर्गत वार्ड संख्या चार सेडिंग निवासी स्वेता रानी महंतो सोयाबली स्थित जिन्दल स्कूल में 10 वीं की छात्रा है और इतनी छोटी उम्र में केन्दुझर जिला वूशु एसोसिएशन, वूशु एसोसिएशन ऑफ ओड़िशा, वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया और साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से खेल चुकी है। स्वेता का पूरा परिवार क्रीड़ा से जुड़े होने के क्रम में पिता सह कोच पंकज कुमार महंतो इंदौर एशियन गेम्स मेडलिस्ट है और माता सुषमा महंतो किक बॉक्सिंग में नेशनल मेडलिस्ट और छोटा भाई नौ वर्षीय साईऑन महंतो नेशनल मेडलिस्ट है। जेएसपी फाऊंडेशन और केन्दुझर जिला प्रशासन द्वारा समर्थित बड़बिल एवं आसपास के वूशु खिलाड़ियों ने कोच पंकज कुमार महंतो के निरन्तर प्रयास के साथ बड़बिल के खिलाड़ी पूरे देश सहित विश्व में लोहा मनवा चुके हैं। बड़बिल की बेटी स्वेता रानी द्वारा स्वर्ण पदक विजेता बनने की सूचना सोशल मीडिया पर आने के बाद पूरे नगर में गर्व और खुशी का माहौल देखा गया है।

Related Articles

Back to top button