FeaturedJamshedpurJharkhand

कूपर कॉर्पोरेशन ने ईस्टर्न मार्केट के लिए विश्वस्तरीय जेनसेट सीरीज पेश की

जमशेदपुर : पॉवर का एक भरोसेमंद स्रोत सुनिश्चित करने के लिए भारत के प्रमुख इंजन निर्माताओं में गिने जाने वाले कूपर कॉर्पोरेशन ने ईस्टर्न मार्केट के लिए 5 केवीए से 250केवीए तक की बिलकुल नई विश्वस्तरीय जेनसेट रेंज प्रस्तुत की है। ये मजबूत जेनसेट न्यूनतम कैपइक्स और ऑपइक्स खपत के दम पर अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ बैकअप पॉवर समाधान प्रदान करते हैं। पूरी रेंज 5केवीए से 250केवीए तक फैली हुई है जो 2-, 3-, 4- और 6-सिलेंडर वाले कूपर इंजन से संचालित होती है। इन जेनरेटर की कॉम्पैक्टनेस जगह घेरने के संदर्भ में ग्राहकों की बड़ी लागत बचाती है, खासकर उन क्षेत्रों में, जहां जगह खरीदना खाने का काम नहीं होता।
कूपर कॉर्पोरेशन प्राय. लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर फारूख एन. कूपर ने कहा, हम अपना 100वां वर्ष मना रहे हैं और हमारी विरासत भरोसे व विश्वसनीयता पर टिकी हुई है। हम लगातार बदलते मार्केट की गतिशीलता को ध्यान में रख कर ही अपनी गुणवत्ता, सेवाओं और उत्पाद नवाचार को बेहतर बनाने का सतत प्रयास करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button