FeaturedJamshedpurJharkhand

महान उद्योगपति एवं भारत रत्न जे आर डी टाटा के स्मृति में एक दिवसीय योग शिविर सह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


जमशेदपुर। महान उद्योगपति एवं भारत रत्न जे आर डी टाटा के 118 वीं जन्म दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति द्वारा स्थानीय सिदगोडा पार्क में निशुल्क योग शिविर सह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन जे आर डी टाटा के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि करके हुआ। शिविर में योग – प्राणायाम सत्र के साथ-साथ यज्ञ हवन तथा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया।

प्रतिभा सम्मान समारोह में जमशेदपुर वूमेंस कॉलेज की बिल्टी गोराई को इंटर आर्ट्स की परीक्षा में कोल्हान और जिला टॉपर बनने पर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सोनम शर्मा को सी बी एस ई बोर्ड में 95% अंक हासिल करने के लिए तथा लिटिल फ्लावर स्कूल की हर्षिता कुमारी को प्लस टू साइंस में अपने विद्यालय में द्वितीय स्थान पाने के लिए सम्मानित किया गया। शिविर के पहले सत्र में पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने योग प्राणायाम का अभ्यास कराया। इसके बाद पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग शिक्षक शशि शेखर प्रसाद सिंह और पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल के दिशा निर्देशन में यज्ञ हवन का संपादन हुआ। सिदगोडा पार्क के योग कक्षा संचालक तारेश्वर खां के दिशा निर्देशन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया गया। जिसके तहत 80 स्वास्थ्य साधकों का बी पी, शुगर बीएमआई तथा अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। शिविर के सफल संचालन में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, महिला योग शिक्षिका करुणधरा सिंह, अनीता सिंह, अनीता देवी, वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा, उमापति लाल दास, शिवप्रसाद सिंह की सराहनीय भूमिका रही। मौके पर विनय सिंह, पंकज सतपति, इकबाल सिंह, शशि भूषण कुमार, दीपक साह, बबीता सिंह, अमरनाथ आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button