महाकाल सेवा कमेटी के द्वारा आए गए जेम स्ट्रीट में तमाम व्यक्तियों के बीच पानी बोतल वितरीत किया गया
जमशेदपुर । कदमा पोस्ट ऑफिस के समीप महाकाल सेवा कमेटी के अध्यक्ष मंटू सिंह एवम महाकाल सेवा कमेटी के संरक्षक मुन्ना सिंह के नेतृत्व में महाकाल सेवा कमेटी के तमाम सदस्य द्वारा रविवार को टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा सीज़न के आखरी जैम@स्ट्रीट में 25,000 से अधिक लोगो ने हिस्सा लिया । उक्त कार्यक्रम टाटा स्टील यूआईएसएल, टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन ने कदमा गणेश पूजा मैदान गोलचक्कर से रंकिणी मंदिर गोलचक्कर तक संयुक्त रूप से आयोजित किया । इस दौरान महाकाल सेवा कमेटी द्वारा सैकड़ों लोगों को पानी बोतल निःशुल्क बांटने का काम किया गया । इस मौक़े पर संस्था के निम्न सदस्यों का अहम योगदान रहा , जिनमें प्रमुख रूप से श्यामलाल सरकार, नकुल चौहान,रितिक,अमित,तन्मय,शेखर राव,राजू भैया , अनिल कुमार ,आकाश सिंह,सतीश सिंह, प्रशांत पटनायक मनोज भैया,राजेश महतो,गोरा,हिमांशु,जोंटी,प्रकाश साहू,नीतीश,नितेश,कौशल,रोनित,रोहन,सौभ,छोटका,अविनाश,गोलू,शिवम,विकास,दयाल सिंह,बिट्टू,विशाल मुरमुर, विकास, सुभाष गुप्ता, रंजन तिवारी , राजू एवम महिलाएं में विशेष तौर पर विनीता ,अंजलि ,अनामिका ,संजू देवी, श्वेता सिंह ,तनु साहू, किरण स्वामी ,सोनी, स्नेहा ,खुशी, सोनम, प्रिया, स्वर्ण, कंचनाजी आदि उपस्थित थे।