रांची;मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश के सभी पंचायतों में “ग्रामीणों की आस,मनेरगा से विकास” अभियान के तहत ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने के उदेश्य से पूरे राज्य के सभी पंचायतों में रोजगार महादिवस आयोजित की गई। रोजगार महादिवस पर सभी जिलों के प्रखंडों में क्लस्टर स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को ऑन स्पॉट जॉब कार्ड बनाया गया एवं वैसे श्रमिक जो मनरेगा के तहत एक सौ दिन रोजगार प्राप्त किया है उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों के द्वारा मनरेगा योजनाओं के प्रति श्रमिको को जागरूक किया गया एवं गांव में संचालित योजनाओं में काम करने को लेकर प्रेरित किया*।