मनमोहन लाल बने अध्यक्ष और चंद्रिका निषाद महामंत्री
सी.पी. कबीर क्लब टुईलाडूंँगरी का चुनाव आजीवन सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से चुनाव पर्यवेक्षक श्री दिनेश कुमार अध्यक्ष सी पी समिति मध्य विद्यालय के देख रेख में सम्पन्न हुवा। कबीर क्लब के सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से मनमोहन लाल का नाम अध्यक्ष के लिए प्रस्तवित किया गया और चंद्रिका प्रसाद का नाम महामंत्री के लिए जिसे सर्वसम्मति से लोगो ने हाथ उठा कर स्वीकार किया, नवनियुक्त अध्यक्ष एवं महामंत्री ने कुछ ही देर में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया
सी पी कबीर क्लब टुइलाडूंगरी की टीम
मुख्य संरक्षक श्री रघुवर दास (पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सरकार)
संरक्षक में -विश्वनाथ कौशल, चयन सिंह साहू
उपाध्यक्ष में -चरण कुमार साहू ,मनीलाल साहू, राम प्रकाश साहू
सह सचिव में -अजय कुमार साहू, रेमन कुमार
उपसचिव में- संतोष कुमार साहू ,टीका राम साहू,
सलाहकार श्री दिनेश कुमार ,श्यामलाल हिरवानी, लक्ष्मी नारायण साहू ,बहार लाल साहू,
कार्यकारिणी सदस्य- सोमाराम, जितेंद्र कुमार, कुंजन प्रसाद ,महावीर प्रसाद, कामता प्रसाद, रामप्यारे, ईश्वर प्रसाद, कामेशवर साहू (अन्नू ),चेतन दास ,नारायण साहू मदन कुमार ।
ऑडिटर — संतोष कुमार (टीचर )
कोषाध्यक्ष– चंद्रिका प्रसाद (सुकालु)
कमिटी घोषणा के पश्चात चुनाव पर्यवेक्षक दिनेश कुमार ने सभी सदस्यों को माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी।
अध्यक्ष मनमोहन लाल में अपने संबोधन में कहा कि समाज के बुजुर्गों द्वारा स्थापित यह संस्था के माध्यम से कबीर साहब के बताए हुए मार्ग को आगे बढ़ाने तथा सामाजिक संरचना को मजबूत करने में हम सभी लोग अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।
वरिष्ठ सदस्य मन्नू दास, विश्वनाथ कौशल और चयन सिंह जी ने भी सभी को आशीष एवम बधाई दी।