FeaturedJamshedpur
मनदीप सिंह सोहल का छठवां जन्मदिन धूमधाम से मना
जमशेदपुर। टिनप्लेट निवासी रविंद्र सिंह व रंजीत कौर सोनी के पुत्र मनदीप सिंह सोहल मनु का छठवां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्मदिन में केक कटिंग की गई और लजीज व्यंजन का आनंद परिवार वालों ने उठाया।
मौके पर मनु की दादी सरजीत कौर, बड़े पापा परविंदर सिंह, बड़ी मम्मी निंदर कौर, चित्रलेखा सिंह, राहुल सिंह तोमर, भाई प्रिंस, जस और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।