FeaturedJamshedpurJharkhand

मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं : राकेश्वर पांडेय

एसडीओ पारुल सिंह के नेतृत्व में चलाया गया टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान


जमशेदपुर। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान एक ऐसा अभियान है जब हम सभी नागरिकों को अपने मताधिकार के महत्व के बारे में जागरूक करते हैं। जब हम सभी नागरिकों को अपने देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। इसलिए, सभी नागरिकों को चाहिए कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने देश के विकास में योगदान दें । मतदान नागरिक का अधिकार है, साथ ही यह एक कर्तव्य भी है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं। यह बातें टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में चेयरमैन श्री राकेशवर पांडे ने जागरूकता अभियान में कही।

एसडीओ धालभूम श्रीमती पायल सिंह के नेतृत्व में इस अभियान के तहत विद्यालय में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरीके के कार्यक्रम किए गए, जिसमें एस डी ओ धालभूम श्रीमती पायल सिंह ने कॉलेज के विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीप (Sweep) की टीम में डॉ प्रियंका झा, आयशा, नेहा, चाकू बास्के, यूनियन कॉलेज के अध्यक्ष श्री राकेशेश्वर पांडे, डिप्टी प्रेसीडेंट परविंदर सिंह सोहल, प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी श्री मुन्ना खान, श्री रमेश राव, श्री भूपेंद्र सिंह, नवजोत सिंह सोहल, प्रिंसिपल श्रीमती कामिनी गुप्ता, श्रीमती ममता सवाई, एवं कार्यक्रम का संचालन परविंदर सिंह सोहल एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती आभा सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button