मजदूर वर्ग के लिए अभिशाप साबित हुई है मोदी सरकार : शैलेश पांडेय
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस द्वारा 9 अगस्त ( क्रांति दिवस ) के अवसर पर केन्द्र सरकार की मजदूर, किसान एवं आम आदमी को लेकर अड़ियल रवैए के खिलाफ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश पांडेय के नेतृत्व में जुबली पार्क में कांग्रेसियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया, तत्पश्चात डीसी के माध्यम से केन्द्र श्रम मंत्री को ज्ञापन सौंपा। शैलेश पांडेय ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अपनी मजदूर वर्ग को लेकर निति व नियत से स्पष्ट कर दिया है कि वह इनके लिए अभिशाप साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र की अहंकारी सरकार श्रम कानूनों से छेड़छाड़ कर पूंजीपतियों की स्वार्थसिद्धि कर रही है, २०२४ में मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम देश के निर्माता मजदूर करेंगे। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल डीजल के दाम, खाद्य-सामग्री, गैस सिलेंडर के दाम ने पूरे देश की कमर तोड़ने का काम किया है, केन्द्र सरकार ना रोजगार सृजन कर पा रही है, ना अर्थव्यवस्था दुरूस्त कर पा रही हैं, ना ही महंगाई कन्ट्रोल कर पा रही हैं। मौके पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर शहनाज रफीक आशुतोष सिंह राजा सिंह राजपूत, अभिजीत बोस, रिषभ श्रीवास्तव, लकी शर्मा, अजित बिहारी,संध्या दास अनिता कुमारी, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।