FeaturedJamshedpurJharkhand

मंत्री बन्ना गुप्ता के गृह क्षेत्र एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज परेशान

जमशेदपुर। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवम स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता के गृह क्षेत्र में एमजीएम हॉस्पिटल की अनियमितता एवं डॉक्टर की लापरवाही की दूसरी घटना सामने आई है। 11 दिनों से एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती सरायकेला खरसावां जिला के कमलपुर पंचायत के केंदुआ गांव के निवासी प्रफुल्लो सरदार के साथ यह घटना घटी है। सड़क दुर्घटना में घायल जबड़े के दांत एवं हड्डी टूट जाने पर भी भर्ती के दौरान इसका ईलाज किए बिना ही अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया है। दर्द से कराह रहे प्रफुल्लो सरदार शनिवार को जब एमजीएम हॉस्पिटल में दांत वाले ओपीडी के डॉक्टरों के पास ईलाज कराने गए तब उन्हें पता चला कि जबड़े की हड्डी एवं दांत टूट जाने के कारण बेहतर ईलाज हेतु उन्हें रांची स्थित रिम्स हॉस्पिटल जाना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार सरायकेला ब्लॉक के आगे सड़क दुर्घटना में घायल प्रफुल्लो सरदार 19 नवंबर को एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती हुए। जबड़े में काफी चोट लगने के वजह से डॉक्टरों ने जबड़े में 4 स्टीच मार कर ईलाज करना प्रारंभ किए। इस दौरान सिटी स्किन, एक्सरे एवं कई प्रकार का ब्लड टेस्ट की गई। 29 नवंबर को मरीज को छुट्टी भी दे दी गई। मगर सबसे बड़ी आश्चर्य की बात यह है कि इस 11 दिनों में ईलाज कर रहे डॉक्टरों को यह नहीं पता चला कि मरीज के जबड़े की हड्डी टूट गई है। मरीज को दांत वाले डॉक्टरों के पास रेफर भी नही किए। जिसके वजह से वह खाना पीना नहीं खा पा रहे है। ना हीं आवाज सही से निकल पा रहा है। शनिवार को मरीज इस घटना के बारे में बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता को विस्तृत रूप से इसकी जानकारी दी। पंसस सुनील गुप्ता ने मरीज को एमजीएम हॉस्पिटल में दांत के डॉक्टरों से दिखाएं। डॉक्टर ने जबड़े का एक्सरे कराने को बोले। मरीज अपने निजी पैसा से ₹650 में बाहर से जबड़े का एक्सरे करा कर पुनः डॉक्टर को दिखाएं। एक्सरे देखकर डॉक्टरों ने जबड़े के नीचे वाले भाग का हड्डी टूटना एवं कान के पास हड्डी टूटना बताएं। बेहतर ईलाज हेतु रांची रिम्स हॉस्पिटल ले जाने का सुझाव दिए। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने तत्काल मरीज को लेकर अधीक्षक के कार्यालय में अधीक्षक संजय कुमार से इस पूरी मामला को अवगत करा कर इसकी शिकायत की है। अधीक्षक संजय कुमार ने पूरी मामला से अवगत होने के पश्चात जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिए हैं। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि एमजीएम हॉस्पिटल में लगातार इस तरह की घटना देखने को मिल रही है। जिसके वजह से मरीज का बेहतर ईलाज नहीं हो पा रहा है। मरीज इस हॉस्पिटल में इलाज कराने के दौरान अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि इसके खिलाफ जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button