मंगलवार को मंगसीर नवमी महोत्सव पर जुगसलाई में निकलेगी कलश शोभा यात्रा, बुधवार को मंगल पाठ
जमशेदपुर। श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्धारा श्री राणी सती दादी जी का 24वां दो दिवसीय श्री मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन 05 एवं 06 दिसम्बर (मंगलवार और बुधवार) को धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड़ स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर फूलों एवं लाइटों से सज-धज कर तैयार हैं। सोमवार को समिति की महिला सदस्यों द्धारा मंगलवार की सुबह निकलने वाली शोभा यात्रा के लिए कलश सजाकर तैयार किया गया। सोमवार की संध्या चार बजे से दादी जी को मेहंदी लगाने का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें समिति की माहिलाओ ने भजन कीर्तन कर दादी मां के हाथ और पांव में मेंहदी लगायी और भजनों के माध्यम से रिझाया। मेहंदी कार्यक्रम में शामिल सदस्यों द्वारा भजनों पर नृत्य भी किया गया। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल (रिंगसिया) ने बताया कि इस वर्ष भी दो दिन महोत्सव का आयोजन होने जा रहा हैं। पहले दिन मंगलवार 05 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से कलश शोभा यात्रा निकलेगी और दोपहर 02.30 बजे से दादी भागवत का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन बुधवार 06 दिसम्बर को दोपहर 02.30 बजे से सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन होगा। दोनों दिन का धार्मिक कार्यक्रम रंगलाल मैरिज हाउस, डी कोस्टा रोड जुगसलाई मे होगा। उन्होंने आगे बताया कि दादी भागवत कथा का पाठ करने के लिए मुुबई से सुदर्शन कुमार और सामूहिक मंगल पाठ का वाचन करने के लिए भगलपुर से रिया शर्मा को आमंत्रित किया गया हैं। इस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने के लिए श्री राणीसती सत्संग समिति के सभी सदस्य लगे हुए हैं।