FeaturedJamshedpurJharkhandNational

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा ने मनाया कवि सम्मेलन

चाईबासा। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होली महोत्सव के उपलक्ष्य पर किया गया। कवि सम्मेलन का आयोजन एसआर रुंगटा ग्रुप चाईबासा ने किया। होली रंग कवियों के संग में कवि शशिकांत यादव, कवि शम्भु शिखर, कवि सुदीप भोला, कवि हेमंत पाण्डेय, कवित्री सपना सोनी, कवि आशीष कविगुरु उपस्थित रहे देश के विभिन्न जगहों से कवियों का समागम होली के पावन अवसर पर चाईबासा में मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा के बैनर तले पिल्लाई हॉल में हुआ।
हिन्दी साहित्य की भावनात्मक, देशभक्ति, सांसारिक रचनाओं का अद्भुत नजारा सुनने को मिला श्रोताओं ने कवि सम्मेलन में प्रवेश के बाद समाप्त होने तक आनंद लिया।चाईबासा के अलावा चक्रधरपूर से भी कई श्रोताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम के शुरुआत में मंच पर आसीन कवियों को मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा द्वारा पुस्प गुच्छ एवं होली की टोपी पहना कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंचासिन कवियों एवं कार्यक्रम संयोजक पवन चाण्डक सहित प्रायोजक परिवार से मुकुंद रुंगटा जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मंच संचालन एवं स्वागत संबोधन शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल ने दिया।मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा का निरंतर सहयोग करने एवं कार्यक्रम के प्रायोजित करने के लिए एस आर रुंगटा ग्रुप चाईबासा का आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मार्गदर्शक समाजसेवी मुकुंद रुंगटा अनिल मुरारका संयोजक पवन चाण्डक, मंडलीय उपाध्यक्ष राजकुमार मुंधडा, अशोक विजयवर्गी मनोज शर्मा रविन्द्र बागडी, रुपेश अग्रवाल, शिव बजाज, विजय अग्रवाल सहित सम्मेलन के सदस्यों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

Related Articles

Back to top button