भारत छोड़ो आंदोलन में बलिदान देने वाले बीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो
1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को पटमदा स्थित कुमीर के लढाईटांड़ में पहुँच कर सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उन्हें नमन किया
रविंद्र सिंह
जमशेदपुर। सांसद श्री महतो ने कहा सैकड़ों सालों की पराधीनता से मुक्ति हमे भारत माता के असंख्य अमर वीर शहीदों के बलिदान से मिली है। जिस आजादी का हम सभी उपभोग कर रहें है इसके लिए लाखों युवाओं ने हँसते-हँसते मातृभूमि पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है । 8 अक्टूबर 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटमदा के कुमीर लढाईटांड में शहीद हुए 6 क्रांतिकारियों ने अंग्रेज सेना से लड़ते हुए शहादत दी थी। आज राष्ट्र शहीद सम्मान समिति के बैनर तले उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सांसद श्री महतो ने कहा इस तरह के सार्थक आयोजन के लिए
राष्ट्र शहीद सम्मान समिति को हृदय से धन्यवाद दिया साथ साथ शहीदों के इतिहास को लोगों तक पहुंचानी चाहिए इससे अगली पीढ़ी में भी देशभक्ति की भावना जगेगी। ज्ञात हो कि भारत छोड़ो आंदोलन में तत्कालीन मानभूम में आंदोलित क्रांतिकारियों ने मानभूम के प्रथम सांसद स्व भजहरी महतो के नेतृत्व में अंग्रेजी शासन के खिलाफ आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था।