FeaturedNationalSportsWorld

भारत की शेरनी कमलप्रीत कौर टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में

भारतीय चक्कफेक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर ने अपनी शानदार प्रदर्शन के बदौलत फाइनल में जगह बना ली है हालांकि क्वालिफिकेशन राउंड में वह दूसरे स्थान पर रही 25 वर्षीय कमलप्रीत कौर अपने तीसरे राउंड में 64 मीटर का थ्रो फेका।क्वालिफिकेशन में पहले स्थान पर रहने वाली अमरीका की वालारी आलमैन रही वही भारत की अनुभवी खेलाड़ी सीमा पुनिया छठे 60.57मीटर ही थ्रो के साथ छठे स्थान पर और कुल 16वे स्थान पर रही इस स्पर्धा का फाइनल दो अगस्त को होगा

Related Articles

Back to top button