डोबो सातनाला डैम में नहाने के दौरान कदमा का युवक की डुबने से हुई मौत

सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो सतनाला डैम में एक युवक का नहाने के दौरान डुबने से हुई मौत हो गईं। रविवार की शाम जमशेदपुर के कदम भाटिया बस्ती से चार दोस्त नहाने के लिए कपाली के डोबो डैम पहुंचे, जहां चारों दोस्तों ने खूब मौज मस्ती की। उसके बाद एक दोस्त राहुल मंडल उम्र करीब 21 वर्षीय अचानक गायब हो गया। सभी ने बहुत खोज बिन किया मगर अंधेरे हो जाने के कारण कुछ अता-पता नहीं चला उसके बाद इसकी सूचना राहुल के पत्नी समेत पुलिस को इसकी जानकारी दी, तभी पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर खोजबीन चालू किया मगर पुलिस के भी हाथ कुछ नहीं लगा आज फिर सुबह लापता राहुल मंडल का शव डोबो सातनाला डैम मैं तैरता नजर आई। तभी वहां मौजूद राहुल के दोस्तों ने पानी से बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।