भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी 669 नेत्र शिविर का आयोजन, 102 मोतियाबिंद पाया गया
जमशेदपुर । भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 669वां नेत्र शिविर का शुभारंभ नेत्र रोगियों के जांच के साथ आज बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में हुआ। स्व. कलावती देवी भाउका- स्व. बैजनाथ जी भाउका के पुण्य स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर में जांच सत्र के दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 170 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की तथा 102 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द ग्रस्त पाया, इन नेत्र रोगियों में से 40 हायपर मैच्योर नेत्र रोगियों को रविवार 29 जनवरी के ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए रखा गया, शेष नेत्र रोगियों को फरवरी के चारों सप्ताह होने वाले नेत्र शिविर के लिए नामित किया गया। हायपर मैच्योर मोतियाबिन्द रोगी, जिनके आंखों के मोतियाबिन्द फटने का डर था, उन सभी का पूर्ण स्वास्थ्य जांच के पश्चात रविवार को नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। आज जांच सत्र के दौरान रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, इस नेत्र शिविर के संयोजक श्री सत्यनारायण मुरारी लाल भाउका, रेड क्रॉस कार्यकर्ता राकेश मिश्र, आशीष कुमार, चन्दन कुमार सिंह, अशोक कुमार घोषाल मुख्य रूप से उपस्थित थें।