भारतीय जनता पार्टी ने नोवामुंडी प्रखंड के बड़ापसिया पंचायत में पथ सभा का आयोजन किया गया
नोवामुंडी। भारतीय जनता पार्टी के नोवामुंडी मंडल द्वारा बड़ापसिया पंचायत में पथ सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष करीम शेख महिला मोर्चा जिला महामंत्री पुतुल पूर्ति और आगामी 13 मई को भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को क्रमांक संख्या 01 पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया,जिससे नरेंद्र मोदी फिर देश का प्रधानमंत्री बने और आदिवासियों,पिछड़ों,दलितों के साथ सभी वर्गों के लोंगों का जीवन विकसित हो सके झारखंड राज्य का विकास हो सके,नोआमुंडी प्रखंड से पलायन रुके,बंद खदान खुले,स्थानीय लोंगों को सहजता से रोजगार मिल सके।पथ सभा प्रभारी बाबूलाल मांझी, मंडल महामंत्री बामनिया चम्पियाज़ मंडल मंत्री अमरजीत पान,ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया और कहां भाजपा के दस वर्षों के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगो के बीच साझा किया गया और आगामी 13 मई को भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा को क्रमांक संख्या 01 पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया।कार्यक्रम में सुबीर पान,गुरुदेव नाथ,शिबू लोहार, जुनू बॉस एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।