FeaturedJamshedpurJharkhand

भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने आगामी लोकसभा विधानसभा चुनाव को लेकर की मंत्रणा

जमशेदपुर। भारतीय जनतंत्र मोर्चा झारखंड कोर कमेटी की बैठक राजस्थान भवन बिष्टुपुर में संपन्न हुई जहाँ आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने रणनीति बनाई साथ ही चुनावी मैदान मे पार्टी के प्रत्याशियों कों उतारने की घोषणा भी की।
यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में संपन्न हुई। बैठक में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए भाजमो कोर कमेटी के सदस्यों ने आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया। बैठक में तय किया गया की भाजमो झारखंड राज्य में आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव कि तैयारी प्रारंभ करेगी. धर्मेंद्र तिवारी ने कहा की झारखंड राज्य का गठन जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए हुए था किंतु आज इसके बिलकुल उलट झारखंड में जल, जंगल, जमीन की लूट मची हुई है। अधिकारी से लेकर जन– प्रतिनिधि जमीनों की लूट में लगे हुए है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारी जमीन लूट के मामले में जेल में बंद है, पूरा राज्य भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा है। भ्रष्टाचार की जड़े पूर्व की सरकार से जुड़ी हुई है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे की पीठ सहलाने का कार्य कर रही है। ऐसी परिस्थिति में भारतीय जनतंत्र मोर्चा जनता की आवाज बनकर पूरे राज्य में सक्रिय होकर कार्य करेगी और जनता के बीच जाकर उनके हक और अधिकार के लिए संघर्ष करेगी।

Related Articles

Back to top button