भाजमो अनुसूचित जाति मोर्चा ने एमजीएम अस्पताल के अधिक्षक से मुलाकात की, अस्पताल की व्यवस्था सुधारने पर हुई बात
भाजमो अनुसूचित जाति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजेश मुखी के नेतृत्व में एमजीएम अस्पताल की बदहाल व्यवस्था में सुधार करने की मांग को लेकर अस्पताल अधीक्षक अरुण कुमार से मिले । मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में बेड की संख्या को बढ़ाने मरीजों को दवा उपलब्ध कराने एवं अन्य समस्याओं का समाधान करने की मांग की। राजेश प्रसाद ने बताया कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को जमीन पर ही लेटा कर इलाज किया जाता है वहीं इराजरत मरीजों को बाहर से लाने के लिए जो दवा दी जाती है वह काफी महंगी होती है ऐसे में सुदूरवर्ती इलाकों से आने वाले अति गरीब परिवार के लोग दवा खरीदने के लिए सक्षम नहीं होने से वह सही तरीके से अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। इन सभी समस्याओं से अवगत कराते कराते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की है प्रतिनिधिमंडल में महासचिव चेतन मुखी, विवेक कालिंदी, सचिव मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक कालिंदी, उपाध्यक्ष संतोष रजक मौजूद थे ।