FeaturedJamshedpurJharkhand

आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को मिली जमानत

जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को वर्ष 2020 के आचार संहिता उल्लंघन मामले में जमशेदपुर न्यायालय ने जमानत स्वीकृति दिया. वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव के समय सरकारी खंभे में भाजपा का झंडा लगा हुवा पाया गया जिससे सरकारी संपत्ति का नुकसान होने की संभावना जताई गई थी. मामले में साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. कांड की अनभिज्ञता होने के कारण अबतक भाजपा नेता ने जमानत नहीं लिया था जिस कारण उनके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत हुआ था. मंगलवार को भाजपा नेता दिनेश कुमार ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्री प्रिया के न्यायालय में सरेंडर किया. दिनेश कुमार की ओर से अधिवक्ता विजय शंकर पाठक ने बहस किया, जिससे संतुष्ट होकर न्यायालय ने जमानत अर्जी को स्वीकृत किया. इस दौरान अधिवक्ता मनीष दास, अंकित पांडेय, कमलकांत उपाध्याय सहित भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह, अमरजीत सिंह राजा, नरेंद्र सिंह पिंटू सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button