भाजपा नेता दिनेश कुमार के सुपुत्र यश कुमार को सीबीएसई 10वीं बोर्ड में मिले 91.4 फ़ीसदी अंक
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के सुपुत्र यश कुमार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा मंगलवार को घोषित दसवीं के बोर्ड के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया। यश कुमार ने दसवीं के बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए अपने पिता सहित पूरे परिवार का मान बढ़ाया है। यश को 91.4 फ़ीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। पुत्र के इस प्रदर्शन पर भाजपा नेता दिनेश कुमार को हर्ष है। उन्होंने सपरिवार इस ख़ुशी को साझा करते हुए अपने बेटे को मिठाई ख़िलाकर बधाई दिया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये। इस मौके पर यश कुमार की दादी बेदु बाई भी सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं। वे आरक्षी मध्य विद्यालय से रिटायर हुई हैं। बच्चों की पढ़ाई पर उनका विशेष फ़ोकस रहता है। यश कुमार ने दसवीं कक्षा कि पढ़ाई राँची के नॉलेज सिटी स्थित टॉरियन वर्ल्ड स्कूल से किया है, परिवार में माता प्रीति,चाचा रेमन कुमार,चाची सीमा,भाई अंश कुमार,तेजस साहू,नैतिक साहू सभी ने बधाई दी,परिवार के अन्य सदस्यों ने दूरभाष पर बधाई दी।