FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पहुँचे न्यूज़ धामका के मुख्य कार्यालय दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार आज प्रातः 10.00बजे न्यूज़ धामका के कार्यालय पहुचे

पूरी टीम ने मिल कर उनका स्वागत किया दिनेश कुमार ने भी पूरी टीम को बधाई दी साथ ही साथ उन्होंने कहा कि न्यूज़ धामका आने वाले दिनों में सचाई के लिए काम करेगा समाज को फायदा दिलवाने के कार्य करेगा ऐसी उम्मीद जताई उन्होंने न्यूज़ धामका के मालिक रघुवंश मणि जी एवम पूरी टीम को बधाई दी और समाचार की दुनिया मे बेहतरीन कार्य करे इसके लिए शुभकामनाएं दी

Related Articles

Back to top button