FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजपा का कुचक्र झारखण्ड में नहीं होगा कामयाब : कांग्रेस

महागठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार लगातार जनहित में कर रही है कार्य, पूरा करेगी कार्यकाल : कांग्रेस

चाईबासा: झारखण्ड में महागठबंधन की सरकार जो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार जनहित के कार्य कर रही है, तथा हर क्षेत्र में अपेक्षित सफलता भी मिल रही है , वर्तमान सरकार में शिशु मृत्यु दर ,कुपोषण तथा महिला एवं बच्चों एनीमिया इत्यादि में काफी कमी आई है, नौनिहालों और गर्भवती माताओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, वन संरक्षण क्षेत्र में 2019 से वर्ष 2021 के बीच 110 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है, राज्य में सड़क मार्ग रेल मार्ग हवाई मार्ग और जलमार्ग का विस्तार हुआ है, कृषि ऋण माफी सहित बिजली बिल माफी जैसी कल्याणकारी योजनाएं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही है, झारखंड के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए नियोजन अधिनियम 2021 के तहत निजी क्षेत्रों में 75% स्थानीय लोगों को ₹40000 तक की नियोजित करने का नियम बनाई गई, साथ ही एक 11000 स्थानीय युवाओं को नियुक्ति के लिए ऑफर लेटर दिया गया, झारखंड पुलिस में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से लेकर पुलिस निरीक्षक का स्तर तक के पदाधिकारियों को 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा दी गई, झारखण्ड सरकार ने राज्य के करीब 38000 आंगनबाड़ी सेविका और सहायकों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायकों के मानदेय में बढ़ोतरी की स्वीकृति दी जिसके तहत सेविकाओं को ₹9500 एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को ₹4750 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा, 3 वर्षों के लिए बहाल पुलिस की भी कार्यकाल बढ़ाने की अनुशंसा हेमंत सोरेन सरकार ने की है साथ ही असाध्य रोग में सहायता राशि 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने का संकल्प हेमंत सरकार ने लिया है इन सभी लोकहित एवं जनहित के लगातार कार्य करने के कारण राज्य में विपक्ष भाजपा पचा नहीं पा रही है और छल-बल तथा धन- बल से लोकतंत्र एवं संविधान की मर्यादा तार-तार करने पर तुली है, भाजपा के नेता राज भवन के प्रवक्ता बन सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से जनता के बीच चुने हुए जनप्रतिनिधियों के छवि खराब करने का कार्य कर रहे हैं, भाजपा जैसी पार्टियों के नेता राज्य में अविश्वास का माहौल पैदा कर पिछले दरवाजे से सत्ता प्राप्ति के मार्ग ढूंढ रहे हैं लेकिन झारखण्ड की ईमानदार जनता और कांग्रेसी में महागठबंधन की सरकार कभी भी भाजपा के मंसूबों को पूरा होने नहीं देगी, और भाजपा के द्वारा किए गए कुकृत्य को जनता के बीच में लाने का काम करेगी, गुरुवार कांग्रेस भवन चाईबासा में कांग्रेसियों ने सामूहिक रूप से एक स्वर में उक्त प्रतिक्रिया प्रेस को दी है ।
प्रतिक्रिया देने वालों में जिला कांग्रेस प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सनातन बिरुवा , सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button