भविष्य में बच्चे ही विद्यालय के रोल मॉडल होंगे : काशीनाथ तिवारी
जमशेदपुर । शनिवार को संकुल स्तरीय शिशु/बाल /किशोर प्रबोधन वर्ग का आयोजन पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में संपन्न हुआ। जिसमें जगन्नाथपुर संकुल के छः विद्यालय सम्मिलित थे। अतिथि परिचय सह उद्बोधन गुरु मां (सीमा पालित) द्वारा किया गया साथ ही साथ कोटगढ़ के प्रधानाचार्य धनबहादुर लामा के द्वारा प्रस्तावना प्रस्तुत किया गया एवं संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी ने सभी भैया बहनों को मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई जैसे शिशु वर्ग में विषय- पानी पीती हुई या नहाती हुई चिड़िया,बाल वर्ग में विषय – चिड़िया का घोंसला बनाने की प्रतियोगिता,किशोर वर्ग में विषय – लटकती हुई चिड़िया का घोंसला बनाने की प्रतियोगिता। इस दौरान शिशु वर्ग में विजेता – सम्प्रीति पालित(नोवामुंडी),उपविजेता – आराध्या कुमारी (नोवामुंडी),बाल वर्ग में विजेता – तेजस निषाद (जगन्नाथपुर),उपविजेता – सबीता होनहागा (बड़ाजामदा),
किशोर वर्ग में विजेता – आशा कुमारी नायक (जगन्नाथपुर ),उपविजेता -संध्या नायक (नोवामुंडी) रही। साथ ही इस मौके पर सभी वर्ग के विजेताओं एवं उपविजेताओं को स्थानीय विद्यालय के सचिव रामस्वरूप पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष मालती लागुरी तथा स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरु मां (सीमा पालित), जगन्नाथपुर विद्यालय के प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी (संकुल प्रमुख) तथा कोटगढ़ के प्रधानाचार्य धनबहादुर लामा तथा बड़ाजामदा के
प्रधानाचार्य पशुपति नाथ चौधरी ने पारितोषिक पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। नोवामुंडी शिशु मंदिर के सचिव रामस्वरूप पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष मालती लागुरी ने उपस्थित छह विद्यालयों के प्रधानाचार्य सह आचार्य दीदी को सम्मानित किया तथा भैया-बहनों को सांत्वना पुरस्कार दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य, जगन्नाथपुर संकुल के संकुल प्रमुख, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य दीदी ने अपना योगदान दिया। अंत में सचिव रामस्वरूप पोद्दार द्वारा आशीष वचन तथा बड़ाजामदा के प्रधानाचार्य पशुपति नाथ चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया एवं शांति मंत्र अंजली दीदी द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति हुई।