FeaturedJamshedpurJharkhand

सरायकेला के अनुमंडल कार्यालय के समक्ष सड़क और डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर आमरण अनशन

आंदोलनकारियों का समर्थन करने पहुंचे जिला भाजपा नेता सुबोध झा

जमशेदपुर । सरायकेला के अनुमंडल कार्यालय के समक्ष भाजपा नेता रमेश हास्दा के नेतृत्व में वर्षों से सड़क निर्माण एवं डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर सरायकेला क्षेत्र की ग्रामीण जनता आंदोलन करते आ रहे है। मांग पूरी नहीं होने पर बाध्य होकर सरायकेला के अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन हुदू डुमरा सड़क निर्माण एवं राजनगर में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर 10 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।
सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति सह जिला भाजपा नेता ने हास्दा के आंदोलन का समर्थन करते हुए। सुबोध झा ने कहा जिला प्रशासन वर्षों की मांग कर रहे ग्रामीणों के सड़क निर्माण को एवं राज नगर में डिग्री कॉलेज का निर्माण के लिए सरकार अभिलंब कदम उठाए। सरकार अत्यंत पिछड़े आदिवासी समाज को झारखंड सरकार में झारखंड के आदिवासी समाज के हितों का वर्षों की मांगों को पूरा नहीं कर वंचित कर रही है। आज 3 दिनों से अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों एवं ग्रामीणों का जिला प्रशासन और सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों की स्थिति ठीक नहीं है। जिला प्रशासन अभिलंब इनकी मांगों को पूरा कर समस्या का समाधान करें। यथाशीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया जाता है। मांगे पूरी नहीं की जाती है तो सरकार और जिला प्रशासन के विरोध में मशाल जुलूस निकाली जाएगी और जनता की मांग को पूरा कराने के लिए बागबेड़ा महानगर विकास समिति के सदस्य आंदोलन में रमेश हास्दा के साथ सड़क पर उतरेगे। आज आंदोलन में समर्थन करने पहुंचे राहुल कुमार, आयुष कुमार, विनय सिंह, सरवन राव, अंकित कुमार पाठक राकेश कुमार सुरेश पासवान प्रमुख थे।

Related Articles

Back to top button