FeaturedJamshedpur

मानगो उलीडीह में नरकीय स्थित में जी रहे है लोग ;विकास सिंह

जमशेदपुर;मानगो उलीडीह देशबंधु लाइन की स्थिति नरकीय बनी हुई है स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपना दर्द साझा किया। लोगों ने बताया कि पहले खुला नाला था जिसमें आसानी से सफाई हो जाती थी और बारिश के समय केवल आधे घंटे परेशानी रहती थी जबसे नाला को ढक दिया गया तब से हम लोगों का जीना दुश्वार हो गया स्थिति हम सबों की ऐसी हो गई है कि अगर हमें अपना मकान को बिक्री करना पड़े तो कोई मुफ्त में भी लेना ना चाहे । कुछ वर्ष पहले समस्या का समाधान हेतु नाला नगर निगम के द्वारा बनाया गया था लेकिन नाला ऐसा बना कि उसमें तनिक भी पानी नहीं जाता केवल एक डस्टबिन बनकर नाला रह गया है तकनीकी जानकारी के अभाव के कारण नगर निगम के अभियंताओ के द्वारा गलत डिजाइन बनाया गया जिससे मोहल्ले का थोड़ा सा भी पानी नाला में प्रवेश नहीं करता। हल्की बारिश होने में सभी के घर में गंदा पानी प्रवेश करने लगता। रात के समय अगर बारिश हुई तो लोगों को अपना ठिकाना छत के ऊपर बनाना पड़ता है लोगों ने अपने प्रवेश द्वार और खिड़की में ईंट एवं लोहे के चदरे से जुड़ाई कर दी है जिससे पानी अंदर नहीं जाए फिर भी नाली के माध्यम से गंदा पानी घर में प्रवेश कर जाता हैं। कई घर तो ऐसे हैं जिसके बरामदे में हर वक्त गंदा पानी जमा रहता है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि जल्द अगर इस पर कोई ठोस कदम मानगो नगर निगम नहीं उठाता है लोगों को गंदगी से निजात नहीं मिलती है तो देशबंधु लाइन के सभी लोगों के साथ एक दिवसीय अनशन पर बैठने का कार्य किया जाएगा। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, चिन्मय,
डे, मनोज गोप, प्रभाकर महतो, कमल गोप, चिंटू घटक, तपन पांडा, खांदी डे, अतुल डे ,गणेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button