FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

बोकारो प्रकरण में सीजीपीसी प्रधान मुखे भी संपर्क में, आरएसएस पर बोला हमला


जमशेदपुर: बोकारो के दुग्धा स्थित डीएवी स्कूल में सिख छात्र को परीक्षा में धार्मिक चिह्न कृपाण के साथ बैठने से मना करने पर स्कूल प्रिंसिपल रामेश्वर प्रसाद पर कार्रवाई को लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी आवाज मुखर की है. रविवार को पंजाब से सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने बोकारो व गोमो की प्रमुख सिख हस्तियों क्रमश: प्रधान तरसेम सिंह व देवेंद्र सिंह काले से दूरभाष पर वार्ता की और मामले की पूरी जानकारी ली. उन्होंने मुखे को बताया कि 11 व 14 मई को लगातार प्रिंसिपल का रवैया सिख छात्र करणदीप सिंह के प्रति नकारात्मक रहा. छात्र ने धार्मिक भावना से प्रिंसिपल को अवगत कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी. मुखे ने कहा कि यह आरएसएस के इशारे पर किया जा रहा है. क्योंकि स्कूल भी आरएसएस का है. उनके द्वारा जान बूझकर धार्मिक भावना से खिलवाड़ किया जा रहा है ताकि सिख भड़कें और माहौल खराब हो. मुखे ने बोकारो के सिख प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि वे बाकारो डीसी से मुलाकात कर प्रिंसिपल पर कार्रवाई की जोरदार मांग करे. अगर कार्रवाई होती है तो बहुत अच्छी बात है. नहीं तो सीजीपीसी कानूनी कार्रवाई करने के लिए सिखों को एकजदुट करने का कार्य करेगी. ऐसे में विधि व्यवस्था बिगड़ती है तो उसकी जवाबदेही बोकारो जिला प्रशासन व सीधे तौर पर राज्य सरकार की होगी.

Related Articles

Back to top button