FeaturedJamshedpurJharkhand

बेदी सत्संग सभा श्री राम मंदिर का विवाद झारखंड उच्च न्यायालय में लंबित, बाहर पूजा करने की मिले अनुमति- मंदिर कमिटी

जमशेदपुर। गोलमुरी,थाना क्षेत्र के होल्डिंग नंबर चार न्यू डेवलपमेन्ट एरिया, लोहार लाईन में स्थित बेदी सत्संग सभा श्री राम मंदिर का विवाद झारखंड उच्च न्यायालय राँची में मंदिर कमिटी द्धारा दायर की गयी है, जो अभी लंबित है। इसके बावजूद मंदिर में अवैध रूप से कब्जा कर ताला बंद कर रखा गया हैं ओर किसी को भी पूजा नहीं करने दिया जा रहा हैं। इस संबंध में बुधवार को स्थानीय परिसदन में बेदी सत्संग सभा श्री राम मंदिर कमिटी के पदाधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मंदिर सन् 1975 से स्थापित है और वहां पूजा होते आ रही हैं। मंदिर में श्याम सिंह उर्फ चिकना नामक व्यक्ति द्धारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया हैं। मंदिर को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से कई बार गुहार लगायी गयी। जिला प्रशासन से किसी प्रकार का मदद नहीं मिलने के कारण मंदिर कमिटी झारखंड उच्च न्यायालय के शरण में गयी हैं। बेदी सत्संग सभा श्री राम मंदिर की कमेटी ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से अनुरोध किया हैं कि जब तक मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है तब तक मंदिर के बाहर पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन की व्यवस्था बहाल करने की कृपा करे ताकि समस्त भक्तगण प्रतिदिन नियमित रूप से पूजा-पाठ कर सकें। हमारे आस्था एवं विश्वास का एकमात्र केन्द्र यह मंदिर है एवं इस मंदिर को बचाये रखने के लिए हम भक्तगण मंदिर के सामने जो मैदान है उस मैदान में प्रत्येक मंगलवार को भजन-कीर्तन करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यह उक्त मंदिर खुल जाये और पूर्व की भाँति पूजा-पाठ शुरू हो। इस सत्संग में महिलायें, बुजुर्ग, पुरूष और बच्चे शामिल होते हैं, परन्तु अब श्याम सिंह उर्फ चिकना अपनी दबंगई दिखाते हुए उस मैदान में भी सत्संग नहीं करने दे रहा है। वहाँ आने वाले भक्तों को जान से मारने की धमकी दे रहा है और गंदी-गंदी गालियाँ भी देता है। मंदिर के बाहर भी पूजा-पाठ नहीं होने के कारण एवं मंदिर में माथा टेकने से रोकने की वजह से सभी भक्तगणों की आस्था को ठेस पहुँची है। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सतीश गाँधी, विनोद कुमार, रीता सचदेवा, राजकुमारी, निर्मल कौर, चाँदनी, अमरनाथ, सुरज प्रकाश तथा अन्य भक्तगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button