FeaturedJamshedpurJharkhand

बुजुर्ग मतदाताओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने गुलाब का फूल एवं वोटर कॉफी मग देकर किया सम्मानित

सिर्फ तीन दिनों में होम वोटिंग के लिए अप्लाई करने वाले 95% मतदाता कर चुके मतदान

जमशेदपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 में वृद्ध मतदाता (85+) एवं दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराये जाने का प्रावधान किया गया है । इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा 49- जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग का जायजा लिया गया । उन्होने 85+ आयु वर्ग की मतदाता श्रीमती आभा रानी पांडा, सुभाष कॉलोनी, डिमना रोड और बेदामो देवी, बैंकुठनगर, रोड नंबर 3, मानगो के घर जाकर उनका उत्साहवर्धन किया, तथा लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपने मत का प्रयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने दोनों बुजुर्ग मतदाताओं को गुलाब का फूल एवम वोटर कॉफी मग देकर सम्मानित भी किया । साथ में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, डीटीओ श्री धनंजय, होम वोटिंग के नोडल श्री मुझाईद अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव एवम होम वोटिंग की टीम मौजूद रही । मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वरिष्ठ मतदाताओं ने खुशी जाहिर की ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मौके पर बुजुर्ग मतदाताओं के परिवारजनों को भी आगामी 25 मई को अपने बूथ पर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही अपील किया कि 25 मई को अपने साथ 25 अन्य लोगों को भी बूथ ले जाकर मतदान करायें । बता दें जिले के 226 मतदाताओं ने होम वोटिंग से मतदान के लिए अप्लाई किया था, 14-18 मई 2024 तक होम वोटिंग के माध्यम मतदान कराया जाना है, वहीं तीन दिनों में ही अबतक होम वोटिंग के 95 फीसदी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं ।

Related Articles

Back to top button