FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आदित्यगार्डेनजय श्री राम के नारे से गूंज उठा पुरा का क्षेत्र राममय हुआ

आदित्यपुर। राम जन्मभूमि स्थल पर नवनिर्मित मार्यादा पुरूषोत्तम श्री रामचंद्र भगबान जी के राम का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आदित्यगार्डेन में आयोजन किया गया। यह दिब्य, अलौकिक पल की अनुभूति हेतु आदित्यगार्डन के मन्दिर परिसर सुन्दर काण्ड पाठ एबं रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। प्रभू श्री रामचंद्र की जयकारा लगाते हुए गाजा बाजा के साथ जुलुस निकाला गाया। आदित्य गार्डेन के मन्दिर को दीपो एबं लाईट से सजाया गया।

साथ ही साथ पूरे आदित्य गार्डेन को भी भगबा रंग के झंडा, भगबान श्री राम चन्द्र के बाल-रूप,दिब्य दरबार एवं श्री राम के अन्य स्वरुप से, लाईट से सजाया गया और चिर प्रतिक्षित काल को यादगार बनाने एबं खुशियाँ का इजहार करते हुए लोगो ने पटाखे का भी आनन्द लिये।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिव मन्दिर परिसर में
पूजा-अर्चना, सुन्दर काण्ड पाठ, हवन के उपरान्त प्रसाद एबं भोग का वितरण किया गया। रघुकल के स्वामी एबं त्रेता युग राजा गुण गान हेतु आदित्य गार्डेन के क्लब हाउस मे भजन-संध्या के रंगा-रंग कार्यक्रम किया गया। साथ ही साथ रात्रि सुरुचि भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगो ने भाग लिया एबं श्राद्धालुगण इस दिब्य एब आलौकिक पल की परम आनंद का अनुभुति से आनंदित हुए ।

महोत्सब हेलमेट अध्यक्ष विजय सिंह राणा, सचिव अनील कुमार, निलाम वार्ष्णे उपाध्यक्ष, राकेश सिंह, मुन्ना तिवारी, मनीष पान्डे, आर डी एस मिश्रा,धनेश्वेर सिन्हा,
बी साह, समीर सिंह, जसबीर कौर, अलका झा, रीता कुमारी, मुद्रा जी, सन्तोष खेतान, संजीव मिश्रा, सुदीप मिश्रा, किशोर, प्रकाश झा, काफी संख्या में लोग उपस्तिथ हुए। महोत्सब में सहयोग करने बाले सभी गणमान्य एबं मुख्य अतिथि गण को अंग बस्त्र से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button