FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बिष्टुपुर सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का तीसरा दिन

कथा वाचक ने संकल्प व दृढ़ निश्चय से लाभ और अहंकार से होने वाले हानि का कराया रसपान

जमशेदपुर। मंगलवार को भागवत कथा के तीसरे दिन मथुरा से आये कथा वाचक हिमांशु महाराज ने संकल्प और दृढ़ निश्चय से मानव को होने वाले लाभ की महिमा का गुणगान और अहंकार से होने वाले हानि के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि मनुष्य अहंकार छोड़कर सोचें तो, हर समस्या का समाधान मिलेगा। बिष्टुपुर सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में कथावाचक द्धारा धु्रव चरित्र और नरसिंह अवतार की कथा का रसपान कराया गया। उन्होंने कहा कि भगवान की प्राप्ति भाव एवं विश्वास के साथ होती हैं। भगवान कभी भक्त को दर्शन नहीं देते, क्योंकि भगवान भक्त के दर्शन करने के लिए जाते हैं। श्री धु्रव महाराज ने पांच वर्ष की अवस्था में अपनी सतौली मां सुरूची के प्रताड़ना देने पर भगवान की तपस्या की। भगवान ने 6 माह की कठोर तपस्या के बाद पांच वर्ष के बालक धु्रव को दर्शन देकर कृतज्ञ किया। इसी प्रकार यदि आज का मनुष्य भी अपनी जीवन में दृढ़ निश्चय कर लें तो कार्य बड़ा ही सहज रूप में प्राप्त हो जाता है।
भगवान नरसिंह, प्रहालाद और हिरणकश्यप की मनमोहक झांकी की प्रस्तुति के दौरान कथा व्यास ने आगे कहा कि दुष्ट हिरणकश्यप अहंकार का प्रतिक था। उसके पुत्र भक्त प्रहालाद ने अपनी कठोर भक्ति से अपने पिता हिरणकश्यप का अहंकार दूर किया। पिता के प्रताड़ना देने पर भी भक्त प्रहालाद ने भगवान का नाम नहीं छोड़ा। भक्त प्रहालाद के कारण ही भगवान विष्णु को खंभा फाड़ कर नरसिंह में दुष्ट हिरणकश्यप का उद्धार करने के लिए अवतार लेना पड़ा। मनुष्य को अहंकार नहीं करना चाहिए, क्योंकि अहंकार ही मानवता को नष्ट कर देता है। इंसान का अहंकारी होना जीवन की बड़ी विसंगति है। मानव चाहे साधारण हो या कोई बड़ा ऋषि-मुनि, कम या अधिक अहंकार सब में होता है।
तीसरे दिन यजमान के रूप में सुनीता-सुरेश नरेड़ी, नारायण भाउका, श्याम सुंदर नागेलिया, पवन गुप्ता, सतीश कुमार गर्ग मौजूद थे। साथ ही विजय आनन्द मूनका, बनवारी लाल सुरेश सरायवाला, पेराडाइज एवं गोपाल मूनका की तरफ से प्रसाद का आयोजन किया गया था। चौथे दिन बुधवार को कथा वाचक द्धारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झांकियों के साथ श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया जायेगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक मंगल कालिंदी, मुकेश अगीवाल, अमित मूनका, किशन संघी, पंकज अग्रवाल, शिव कुमार शर्मा, हरिशंकर सोंथालिया, सुरेश कुमार आगीवाल, अशोक नरेड़ी समेत काफी संख्या में भक्तगण देर शाम तक शामिल थे।

Related Articles

Back to top button