BiharFeatured

फूड प्रोसेसिंग की उपलब्धियों पर 9 अप्रैल को होगी चर्चा: रालोजपा

बिहार पटना । एनडीए के नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल की उपलब्धियां तथा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस के द्वारा फूड प्रोसेसिंग में की गई कार्य को 9 अप्रैल के कार्यक्रम तहत लोगों को मीडिया के माध्यम से बताएंगे। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता देवजानी मित्रा ने संवाददाता सम्मेलन में यह बातें कहीं। देवजानी मित्रा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री पारस इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलट् कार्यक्रम में मोटा अनाज एवं फूड प्रोसेसिंग में संवाददाताओं को लेकर सऊदी अरब का दौरा तथा गुयाना के राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर विपक्षी द्वारा बताया कि नवादा लोकसभा सीट बीजेपी लड़ेगी, सरासर गलत है। अमित शाह के द्वारा इस तरह की बात नहीं कही गई है। अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीट एनडीए को चाहिए। जो भी बिहार का विकास हुआ केंद्र सरकार की देन है। प्रदेश संगठन सचिव सह प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मी सिन्हा ने बताया कि संवाददाता सम्मेलन में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा जी ने बिहार शरीफ एवं बिहार के कई जिलों में रामनवमी के दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा रामनवमी के अवसर पर शरीफ सहित कई जिलों में असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव गोलीबारी की घटना बहुत ही निंदनीय है। बिहार सरकार अपराधिक घटना रोकने में बिल्कुल विफल हैं। नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। श्रीमती सिन्हा ने बताया कि संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कल्पना शर्मा, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष ममता शर्मा, महिला प्रदेश सचिव करुणा शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव सह मीडिया प्रभारी लक्ष्मी सिन्हा, प्रदेश सचिव सह कार्यालय प्रभारी राधे कांत पासवान सहित कई नेता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button