FeaturedJamshedpurJharkhandNational

राजेश शुक्ल कल लखनऊ जायेंगे, उत्तर प्रदेश बार कौंसिल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे

झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल कल प्रातः जमशेदपुर से लखनऊ रवाना होंगे , वहा 7 अप्रैल को उत्तर प्रदेश स्टेट बार कौंसिल द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में भाग लेंगे।

श्री शुक्ल को अधिवक्ता कल्याण के क्षेत्र में झारखंड, बिहार, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में सराहनीय और निर्णायक भूमिका निभाने के लिए वहा सम्मानित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन श्री शिवकिशोर गौड़ ने कहा है कि कोरोना की वैश्विक महामारी में श्री शुक्ल ने उत्तरप्रदेश खाशकर पूर्वांचल के अधिवक्ताओं को टाटानगर और कोलकत्ता तथा मुम्बई में हॉस्पिटल में हर तरह से मदद और सहयोग कराया था। वही उत्तरप्रदेश के अधिवक्ता जबभी झारखंड गए श्री शुक्ल ने उनको सहयोग किया उनकी मदद की है इसलिए उत्तरप्रदेश स्टेट बार कौंसिल श्री शुक्ल को 7 अप्रैल को लखनऊ में विशेष सम्मान से सम्मानित करेंगा। इस कार्यक्रम में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र, तथा सर्वोच्च न्यायालय और प्रयागराज उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश विशिष्ट रूप से भाग लेने वाले है।

श्री शुक्ल का लखनऊ बार एसोसिएशन में भी सम्मान होंगा। इसकी जानकारी वहा के एसोसिएशन ने भेजी है।

Related Articles

Back to top button