FeaturedJamshedpurJharkhand

बिरसानगर में गुरु अर्जन देव जी का शहादत दिवस मना

जमशेदपुर। बिरसानगर गुरुद्वारा में स्त्री सत्संग सभा के तत्वावधान में गुरु अर्जन देव जी का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर लड़ी वार चल रही पाठ का भोग डाला गया और इसमें योगदान देने वाली महिलाओं को सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन बीबी कमलजीत कौर ने सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिखों को पाखंड से बचने की जरूरत है और निराकार वाहेगुरु तथा शब्द गुरु की पूजा करनी है।
उनके अनुसार गुरु अर्जन देव जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संकलन एवं प्रकाश किया, जिसने सिख पंथ को पहचान दिया और उन्होंने वाहेगुरु की रजा में रहने का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
बादशाह जहांगीर ने उन्हें अमीर खुसरो की मदद का आरोप लगा करते हुए राजद्रोह की सजा दी थी। वे लाहौर में शहीद हुए और उनकी शहादत ने कौम को एक नई रोशनी दी।
इस मौके पर सेंट्रल की प्रधान बीबी सुखजीत कौर, बिरसानगर प्रधान गुरमीत कौर बेबी कौर आशा कौर मनजीत कौर पूनम कौर गुरजीत कौर दलजीत कौर दातों कौर आदि के साथ ही कमेटी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button