FeaturedJamshedpurJharkhand

झिलिंगोड़ा में नदी में डूबे स्व.सृजन राज के परिजनों से मिले भाजपा नेता कुणाल सारंगी और विकास सिंह । मृतक के पिता संजय सिंह ने कहा पोस्टमार्टम वाले ने तरह-तरह के हथकंडे अपना के ले लिया 10000 रूपए

जमशेदपुर । मानगो सुभाष कॉलोनी के रहने वाले डालसा के अधिकारी संजय सिंह के बेटे का निधन झिलिंगोड़ा के खरकाई नदी में डूबने से हो गया था। आज उनके आवास पर जाकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी एवं विकास सिंह ने शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक व्यक्त कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया । मृतक सृजन की मां का रो रो कर बुरा हाल है पिता संजय सिंह ने बताया की सृजन की मां का इलाज सीएमसी वेल्लोर से चल रहा वह शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा कमजोर है। दो दिन से उसकी मां ने पानी तक नहीं पिया उसकी स्थिति गंभीर हो गई है। स्व.सृजन के घर पहुंचे पहुंचे कुणाल सारंगी और विकास सिंह को संजय सिंह ने बताया की सृजन का पोस्टमार्टम सरायकेला में किया गया वें तो बेटे के सदमे में थे सरायकेला सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी और डॉक्टरों ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर उनसे लगभग ₹10000 ले लिए। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने संजय सिंह को कहा कि पहले ₹3000 दीजिएगा तब हम लोग काम शुरू करेंगे बाद डॉक्टर के नाम में ₹4000 लिया गया उसके बाद प्लास्टिक खरीदने के नाम में रु 1500 लिया गया और अंत में जब पोस्टमार्टम पूरा हो गया तो कर्मचारियों ने निकलकर कहा कि कफन की व्यवस्था यहां नहीं है कफन एवं रस्सी खरीदने के लिए ₹1500 देना पड़ेगा , परिजन बेसुध थे किसी को उन्होंने कल किसी को मामले की जानकारी नहीं दिया । पोस्टमार्टम करने वाले कमरे में जो पंखा लगा था वह भी खराब पड़ा हुआ था गंदगी का अंबार लगा हुआ था । पूरी बात सुनने के बाद प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताते हुए कहा इसकी शिकायत सरायकेला के उपायुक्त के साथ-साथ राज्य के मुख्य सचिव को करने की बात कही । मौके में मुख्य रूप से कुणाल सारंगी, विकास सिंह ,मनोज ओझा ,अजय लोहार ,राम सिंह कुशवाहा सहित सोसाइटी के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button